घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में जल शक्ति विभाग अपना रहा दोहरे मापदंड : राजेश धर्माणी
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं । इन दिनों विभाग के पास आवेदन करने पर भी नए हैंडपंप लगाने की पूरी तरह से मनाही की जा रही है लेकिन मंत्री के चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए उन हैंडपंपों को भी स्थान बदलकर लगाया जा रहा है जो कि सड़क के चौड़ा होने के काम के कारण सड़क से हटाए गए हैं। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि भगेड़ से हमीरपुर तक तथा दधोल से लदरोर तक जो सड़क को चौड़ा किए जाने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है उसके तहत कई हैंडपंप ऐसे लगे थे जो सड़क में आ गए थे ।
लोक निर्माण विभाग ने उन्हें उखाड़ने से पहले राशि जल शक्ति विभाग में जमा करवा दी थी। नियम के अनुसार जिस स्थान से यह हैंडपंप उखाडा गया इसे उसी स्थान पर सड़क से पीछे हट कर लगाया जाना चाहिए । लेकिन घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में तीन ऐसे उदाहरण हैं जहां पर यह हैंड पंप उसी स्थान पर न लगा कर मंत्री ने अपने चहेतों को लाभ देने के लिए उन्हें वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया है। धर्माण ने कहा कि जहां पर यह हैंडपंप पहले लगे थे वहां पर गरीब किसान लोग रहते थे। और उनके नलों में पानी वैसे ही नहीं आ रहा था। वह अपना गुजारा इन्हीं हैंडपंप से करते थे। लेकिन इन हैंडपंपों के स्थान परिवर्तन होने से भारी गर्मी में पानी के लिए तड़पना पड़ रहा है। धर्माणी ने कहा कि हैरानी तो इस बात की है इस सरकार ने जल शक्ति विभाग की ओर से बड़े बड़े होर्डिंग तो हर मोड़ पर लगा दिए हैं लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच करें। और हैंडपंप को वहीं लगाया जाए जहां वह लगने चाहिए।