जरा संभलकर : बारिश के बाद कीचड़ में तब्दील हो गई सड़क गिरकर चोटिल हो रहे दोपहिया वाहन चालक
भराड़ी - रजनीश धीमान
पिछली रात से लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई दिक्कतें, दधोल भराड़ी लदरौर सड़क का कार्य चले होने से कीचड़ होने पर फिसले वाहन।
दधोल भराड़ी लदरौर सड़क पर वाहनों का चलना जोखिम भरा हो गया है। बारिश के कारण सड़क पर फैले कीचड़ से दोपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं जिस कारण चोट लगने का खतरा काफी बढ़ गया है । बीती रात सोमवार व मंगलवार सुबह से हो रही बारिश के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा नजदीक विधुत ट्रांसफार्मर व एवर्ती उद्योग भराड़ी के पास देखने को मिला ।
बारिश के चलते पानी खड़ा होने के कारण सडक़ में पड़ी मिट्टी भी कीचड़ में तब्दील हो गई है। कीचड़ से भरी सड़क से गुजरते हुए कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए जिन्हें भराड़ी अस्पताल ले जाया गया साथ ही बड़े गाड़ियों के वाहन चालकों का भी संतुलन बिगड़ा , वहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।इस बारे कम्पनी अधिकारी मनोहर लाल से इस बारे बात की तो उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से काफी दिक्कत आ रही है परतुं जल्द ही जहाँ ज्यादा समस्या आ रही है वहाँ जेसीबी से सड़क को साफ करवाया जा रहा है साथ ही वहां रेतली मिट्टी डलवाई जा रही है ताकि वाहन स्किड होने से बच सकें।