पेंशनरों की पेंशन संशोधित करने के शीघ्र आदेश करे विद्युत प्रबंधन वर्ग : एस डी रत्तन
सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पैशनर्स कल्याण संघ जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष ई. एस. डी. रत्तन ने आज सोलन में पत्रकारों वार्ता हुए में कहा कि विद्युत प्रबंधन वर्ग ने पूर्व में जो पेंशनरों के साथ 18 मार्च को मीटिंग की थी उसमें शीघ्र पेंशन संशोधित करने का अश्वासन दिया था और दो माह से अधिक का समय बीत जाने तक भी प्रबन्धन वर्ग आदेश करने में नाकाम रहा। जिससे पता चलता है की प्रबंधन वर्ग अपने पेंशनरों के प्रति कितना संवेदनशील है। पेंशनर्स ने अपनी नौकरी कें दौरान जो इतना बड़ा मूलभूत ढांचा खड़ा करके हिमाचल के गांव-गांव व दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों का विद्युतीकरण करके रोशन किया आज उनके साथ यह व्यवहार किया जा रहा है पूर्व में भी देखा गया है जब भी कोई आदेश किसी लाभ के प्रबंधन करता है तो पेंशनरों को वह लाभ कर्मचारियों के साथ न करके उनके आदर्शों में अनावश्यक देरी की जाती है।
क्या जिंदगी के इस पड़ाव में आकर पेंशनर अपने हकों के लिए धरने प्रदर्शन करे और यही यदि टाल - मटोल वाला रवैया रहा तो मजबूरन पेंशनरों को यह सब कुछ भी करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। पेंशनरों को कोई इस प्रकार का कदम उठाने को बाध्य न होना पड़े विद्युत पेंशनर कल्याण संघ माननीय मुख्यमन्त्री एवं ऊर्जा मन्त्री हिमाचल प्रदेश सरकार से अनुरोध करता है कि विद्युत पेंशनरों के प्रति सौहार्दपूर्ण संबंधों का परिचय देते हुए विद्युत प्रबंधन वर्ग को शीघ्र पेंशनरों की पेंशन संशोधित करने के आदेश जारी करने को कहे।