एक गाँव ऐसा जहाँ पक्की सड़क सुविधा न होने से नही हो रही युवाओ की शादी।
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
सड़क सुविधा न होने से समस्याए तो बहुत देखने को मिलती हैं, लेकिन एक गाँव ऐसा भी है जहां पक्की सड़क सुविधा न होने के कारण युवाओ की नही हो रही शादी।हम बात कर रहे हैं,घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कसारु के गाँव क्लोह की जहाँ पक्की सड़क सुविधा न होने से लोगो को दिक्कत हो रही हैं, वही पक्की सड़क सुविधा न होने से नवयुवको की शादी नही हो रही हैं। यह बात रविवार को क्लोह गाँव मे आयोजित एक समाहरोह में उपस्थित ग्राम सुधार समिति के प्रधान सतीश कुमार ने मंच से कही और उस समय खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग भी मंच पर मौजदू थे। मंत्री गाँव मे लोगो की जनसमस्याएं सुनने आए थे ।
सुधार समिति के प्रधान सतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि सड़क तो है ,लेकिन करीब 25 वर्ष से इस सड़क को पक्का नही किया गया है।उन्होंने बताया कि बरसात के समय यह सड़क का नाला बन जाती है।प्रधान सतीश ने बताया कि कुछ युवा जिनकी उम्र करीब 30 वर्ष से ऊपर हो गई है, उन्होंने बताया कि जब भी रिश्ता लगता है तो लड़की वाले कहते है कि आपके गाँव मे पक्की सड़क सुविधा नही है। जिस कारण इन युवाओं की शादी पक्की नही हो पाती हैं,प्रधान ने कहा कि यह युवा अच्छी नोकरियो पर लगे हुए हैं कोई सरकारी नॉकरी ,बिजनेसमैन, निजी कंपनी में कार्यरत हैं।