पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस करेगी क्रमिक अनशन
घुमारवीं
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। सभी जिलों में एसपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर युवाओं के साथ हुए अन्याय का विरोध किया जाएगा। यह बात प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित पठानीय ने घुमारवीं में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस मीडिया चेयर पर्सन चन्दन राणा, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता मौजूद रहे।
उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में पहले पटवारी, जेओए आईटी और अब पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया और सरेआम प्रदेश के नौजवान युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों के भुगतान उन बेरोजगार युवाओं को करना पड़ रहा है, जो रोजगार के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। पठानिया ने कहा कि पुलिस की इस भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद उन युवाओं को एक विशेष चांस देना चाहिए जो ओवर एज हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अब तक हर विभिन्न घोटालों में आठ एसआईटी गठित की गई लेकिन उसका आज तक रिजल्ट कोई नही आया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से डीजीपी को हटाने के अलावा सीबीआई जांच या फिर न्यायिक जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस हल्ला बोलेगी। उन्होंने मांग की है कि जिन अधिकारियों ने इस पेपर लीक भर्ती का खुलासा किया है उनको जांच से न हटाया जाए। युवा कांग्रेस मीडिया चेयर पर्सन चंदन राणा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा लीक मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लेने पर ये फैसला किया गया है।
उन्होंने युवा कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता से अपील की है कि हर जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में आकर भूख हड़ताल पर बैठे ताकि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को हक मिल सके। रजनीश मेहता ने कहा कि यह उन परीक्षार्थियों के साथ अन्याय है जिन्होंने परीक्षा के लिए कठोर मेनहत की थी, प्रदेश सरकार व प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर जिला मंडी अध्यक्ष से तरुण ठाकुर, शिमला ग्रामीण रविन्द्र सिंह, बिलासपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
फोटो-प्रेसवार्ता करते हुए