खौफनाक वारदात से दहला किन्नौर, 13 वर्षीय किशोरी की हत्या, बेड बॉक्स में मिला शव
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में 13 वर्षीय नेपाली मूल की किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की का शव बंद कमरे के बेड बॉक्स में मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमसी शिमला भेज दिया। जानकारी के अनुसार 14 मई की रात को लड़की की मां ने नजदीकी पुलिस थाना भावानगर में पहुंचकर पड़ोस में रहने वाले सिक्किम के एक व्यापारी पर शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया था। व्यापारी पिछले करीब पांच वर्ष से किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में ही किराये के मकान में रह रहा था।
वारदात के बाद आरोपी को भावानगर पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ भावानगर राजू ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 302 के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से की गई पूछताछ में हत्या करने की बात को कबूल किया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी युवक को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर किन्नौर के भावानगर थाने में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार किशोरी की मां ने पुलिस थाना भावानगर में रिपोर्ट दर्ज करवार्द थी कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी के अगवाकर छुपाया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी।
आरोपी युवक के कमरे में ताला लगा हुआ था। मकान मालिक और परिजनों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो बंद कमरे के बेड बॉक्स में संदिग्ध हालत में किशोरी का शव पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस थाना भावानगर को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ भावानगर राजू की अगुवाई में भावानगर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा।
साथ ही एएसआई राम सेन की अगुवाई में मुख्य आरक्षी विशाल, आरक्षी उमेश, आरक्षी प्रवीन की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना हुई। पुलिस ने दो दिनों के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किन्नौर लाया। आरोपी मनोज साही गांव बाईपास, डाकघर देवराली, तहसील देवराली जिला इस्ट सिक्किम का निवासी है।