बिलासपुर में बनेंगे हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर के कलपुर्जे, सैकड़ों को मिलेगा रोजगार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरसंड में हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर के कलपुर्जे बनेंगे। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र झंडूता के बरसंड में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की देवराइज इंफ्रा कंपनी 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। यह कंपनी बुलेट प्रूफ जैकेट, बुलेट प्रूफ हेलमेट, बम डिस्पोज करने के उपकरण, बैटल टैंक, इंजन के कलपुर्जे भी तैयार करेगी। जून के अंत तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा सात और कंपनियां इस औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए तैयार हैं। इनमें हर्बल प्रोडक्ट बनाने से लेकर दूध से मिठाई तैयार करने वाली कंपनियां शामिल हैं। बरसंड में उन्हीं कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। बरसंड में करीब 41 बीघा भूमि पर यह औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से झंडूता चुनाव क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के साथ-साथ बरसंड क्षेत्र में छोटे-बड़े उद्योगों का विकास होगा। बताते चलें कि देवराइज इंफ्रा कंपनी से उद्योग विभाग की वार्ता पूरी हो चुकी है।