बिलासपुर - खेेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, 8 साल के मासूम की टैंक में डूबने से मौत
विकास खंड स्वारघाट की टाली पंचायत के ज्योर गांव में एक 8 साल के बच्चे की घर के समीप सिंचाई के लिए बनाए गए पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय अजितेष पुत्र लखनपाल रोजाना की तरह घर के समीप ही खेल रहा था। खेलते-खेलते अजितेष टैंक के समीप चला गया और पानी के टैंक में जा गिरा। बाद में अजितेष के न मिलने पर जब परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई तो अजितेष घर के पास ही बने पानी के टैंक में गिरा पाया गया।
अजितेष को तुरंत टैंक से निकाल कर नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के साथ ही परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। अजितेष अपनी दोनों बहनों का इकलौता भाई था। अजितेष की मौत से उसके माता-पिता सदमे में हैं। अजितेष पढऩे के साथ-साथ खेलने में भी होशियार था।