नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह का घुमारवीं पहुंचने पर जोरदार स्वागत
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्षा एवं मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह का अध्यक्षा बनने के बाद पहली बार घुमारवीं पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस की युवाओं व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया गया है।
रजनीश मेहता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्षा बनने के बाद प्रतिभा सिंह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे जिसके चलते घुमारवीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्धारा नवनियुक्त अध्यक्षा का जोरदार स्वागत किया जाएगा इस मौके पर उनके साथ सदर विधानसभा से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ओर झंडूता से पूर्व विधायक वीरू राम किशोर व कांग्रेस पार्टी के नेता राजा भुट्टो भी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब प्रदेश में विधानसभा चुनावों को मात्र 5 महीने का समय बचा है जिसके चलते सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है प्रदेश से जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी सरकार को उखाड़ फैंकना है प्रतिभा सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और विधानसभा चुनावों में 50% युवाओं को टिकट देने वह संगठन में जगह देने की बात कही तथा कार्यकर्ताओं का अपने स्वागत के लिए धन्यवाद किया है ।
इस मौके पर उनके साथ सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर , नगर परिषद घुमारवीं अध्यक्षा रीता सहगल ब्लॉक युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष आशीष शर्मा ,नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा व राजीव शर्मा भी मौजूद रहे है।