भराड़ी- आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, निपटने के नहीं इंतजाम
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव सलाओं में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है . स्थिति यह हो गयी है कि आवारा कुत्ते घर में मौजूद पालतु पशुओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं . शुक्रवार की दोपहर में ऐसा ही एक मामला सलाओं के देशराज पठानिया के घर में नजर आया . यहां आवारा कुत्तों का झुंड एक घर में घुस गया और बाड़े में रखी गयी बकरियों पर हमला कर दिया । जिसमें दो बकरियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है । घर के मालिक देशराज पठानिया ने बताया की आवारा कुते अब आक्रामक हो गये हैं ।
स्थानीय लोगों के अनुसार आवारा कुत्तों का आतंक है । यहां भी देर रात को लोगों काटने के लिए कुत्ते दौड़ पड़ते हैं "अब तो दहशत का आलम यह है कि बच्चे घरों से नहीं निकल रहे हैं,खेतों में भी काम करना मुश्किल हो रहा है।" लिहाजा अब क्षेत्र में कुत्तों से निजात दिलाने को मांग उठने लगी है।