Himachal: विस उपाध्यक्ष ने बीच में बोलने, हंसने पर छात्र को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया में लाइव चल रहा था कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह से स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज फिर चर्चा में आ गए हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियो और अभिभावकों से संवाद के दौरान वह एक कक्षा में गए और बच्चों से बात करने लगे। इस दौरान हंसराज ने एक छात्र से कुछ सवाल किया, जिसका जवाब दूसरा छात्र देने लगा और हंसने लगा तो विस उपाध्यक्ष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कोई मदारी का खेल चला हुआ है,
जिससे पूछा जाए, वही जवाब देगा। यह संवाद सोशल मीडिया पर लाइव भी चल रहा था, इसमें बच्चे को थप्पड़ मारते तो नहीं दिखा, लेकिन आवाज जरूर आई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे वायरल कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। शुक्रवार को भी विस उपाध्यक्ष ने कई स्कूलों में जाकर संवाद किया। हालांकि इस संबंध में छात्र के परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है।