बिलासपुर -शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित ,उर्वशी मिस और आयुष बने मिस्टर फ्रेशर
शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का विषय आरंभ 2022 रखा गया था । इस उपलक्ष्य पर शिवा समूह के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा के हम विद्यार्थियों को आयुर्वेदा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर संभव अवसर प्रदान करेंगे ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । सिरमौरी नाटी , शिमला नाटी , भांगड़ा और फैशन परेड कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे ।
इसके अतिरिक्त एकल गायन , समूह गायन , एकल नृत्य एवं समूह नृत्य भी फ्रेशर्स और सीनियर्स द्वारा पेश किये गए । • फ्रेशर्स को उनकी प्रतिभाओं के आधार पर चार सदस्यी निर्णायक मंडल में समिल्लित अध्यापकों ने विशेष खिताबों से नवाजा ।
उर्वशी मिस और आयुष मिस्टर फ्रेशर , ऋतुजा और अभिनव को मिस और मिस्टर कॉन्फिडेंस , अंजलि और सुमित को मिस और मिस्टर पर्सनेलिटी के खिताबों से नवाजा गया । इस मौके पे शिवा समूह के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा , शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हर्षा एनएम , शिवा ग्रुप के अन्य संस्थानों के प्राचार्य व शिवा कॉलेज का समस्त अध्यापक संकाय उपस्थित रहा ।