भराड़ी अस्पताल में 3 घंटे गुल रही बिजली , गर्मी में मरीज होते रहे परेशान
यही हाल उपतहसील के भराड़ी के अंतर्गत आने वाले इलाकों का है जहां बिजली की अघोषित कटौती ने जीना मुश्किल कर दिया है. . बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई टाइम नहीं है. जब जी चाहे कटौती शुरू हो जाती है. बिजली नहीं आने की वजह से पानी की भी समस्या हो रही है गर्मी के मौसम में बिजली पानी की ज्यादा जरुरत होती है लेकिन बिजली पानी ही उपलब्ध नहीं हो रहा है.
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी में चल रही अघोषित बिजली कटौती का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है , वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी
में भर्ती मरीजों का बिजली जाने के बाद गर्मी से हाल बेहाल है. अस्पताल में भर्ती मरीज बीमारी से ज्यादा गर्मी से तड़प रहे हैं लेकिन अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद बिजली उपलब्ध कराने के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं.
अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों का कहना है कि यहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है, लेकिन बिजली नहीं आने से गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान हैं. बिजली ना होने के कारण पंखे नहीं चल पा रहे हैं. हमारे परिजन ही हाथों के पंखे से हवा कर गर्मी से राहत देने की कोशिश कर रहे हैं. यहां इनवर्टर या जनरेटर की कोई सुविधा नहीं
यही हाल उपतहसील के भराड़ी के अंतर्गत आने वाले इलाकों का है जहां बिजली की अघोषित कटौती ने जीना मुश्किल कर दिया है. . बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई टाइम नहीं है. जब जी चाहे कटौती शुरू हो जाती है. बिजली नहीं आने की वजह से पानी की भी समस्या हो रही है गर्मी के मौसम में बिजली पानी की ज्यादा जरुरत होती है लेकिन बिजली पानी ही उपलब्ध नहीं हो रहा है.
विद्युत उपमंडल भराड़ी सहायक अभियंता राजेश धीमान का कहना है कि 33 के० वी० में चल रही परेशानी से विधुत आपूर्ति में समस्या आ रही थी ,परतुं अब हमीरपुर विधुत लाइन से आपूर्ति शुरू कर दी गयी है जिसके चलते लोगों को असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।