सोलन: कंडाघाट में सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने आए 19 लोग गिरफ्तार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाहरा विश्वविद्यालय में कार्यक्रम से पहले सड़क पर काले झंडे लेकर खड़े सवर्ण संगठनों के लोगों को कंडाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये लोग मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए पहुंचे थे। 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपनी मांगें न मानने से खफा देवभूमि सवर्ण और देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग नेताओं का हर जगह विरोध करते आ रहे हैं।
इन संगठनों के लोगों की वाकनाघाट में भी सब्जी मंडी के नजदीक मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की योजना थी। पुलिस को इसका पता मुख्यमंत्री के आने से पहले ही लग गया। मुख्यमंत्री का काफिला वाकनाघाट पहुंचने से पहले ही इन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस की बस में कंडाघाट ले जाया गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बस में भी जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने विरोध करने आए 19 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।