बाड़ी मझेड़वां में दी किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान की जानकारी
घुमारवीं
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत घुमारवीं के बाड़ी मझेडवां पंचायत कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता पंचायत प्रधान पंकज कुमार ने की। एसबीआई बैंक शाखा घुमारवीं से पंकज कुमार, सीएसपी रणदीप कुमार ने विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक किया। लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड पर जानकारी दी साथ ही किसानों को कम व्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो सकता है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। प्रधान ने कहा कि व्यक्ति पंचायत के हर काम का व्योरा जान सकता है। 24 अप्रैल से 1 मई तक विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रधान ने कहा कि किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के लिए ग्राम सभा के माध्यम से लाभुकों को चिन्हित कर आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। इस अभियान में बैंकों, सेमी अर्बन शाखाएं, कोऑपरेटिव बैंक, पैक्स, नाबार्ड तथा सरकारी विभागों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, राजस्व, पंचायती राज आदि विभागों के आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा।