केजरीवाल की सीएम जयराम पर की गई टिप्पणी पर भड़के मंत्री राजेंद्र गर्ग
-कहा, हिमाचल में जमीन आधार खोजने आए केजरीवाल को दिख चुकी अपनी जमीन
-दाल गलती न देख बौखलाहट में आकर सीएम के प्रति कर रहे अनाप शनाप बयानबाजी
-एक मुख्यमंत्री होने के नाते एक मुख्यमंत्री पर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल नहीं सही
-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अब तक की अवधि में बेहतर कार्य हुए, इस बार भी रिकार्ड जीत के साथ बनाएंगे सरकार
घुमारवीं
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले दिन शाहपुर के चंबी मैदान में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रति की गई टिप्पणी पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गर्ग का कहना है कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रति बचकाना बयान शर्मनाक है जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। यह मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि पहाड़ी राज्य की जनता के साथ ऐसा भद्दा मजाक है जिसे सहन नहीं किया जा सकता।
केजरीवाल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसना उन्हें शोभा नहीं देता बल्कि उन्हें मर्यादा में रहकर ही कोई भी बयान देना चाहिए।
गर्ग ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल जान चुके हैं और जमीनी आधार खोजने को यहां आए हैं लेकिन उनको यहां आकर अपनी जमीन दिख गई है जिसके चलते वह बौखलाए हैं और बौखलाहट में आकर अनाप शनाप बयानबाजी पर उतारू हो गए हैं। चार राज्यों यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा की जनता ने उन्हें आईना दिखाया है और कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया। अब हिमाचल आकर जमीन बनाने की कोशिश नाकाम हो गई है जिसको लेकर केजरीवाल बौखलाहट में आकर उलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री पर कटाक्ष कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शरीफ हैं और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने प्रदेश को विकास के प्रगति पथ पर आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह दिन रात प्रदेश के विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है जिसका प्रमाण किसी से लेने की जरूरत नहीं है। अरविंद केजरीवाल बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाहट में हैं। मंडी की रैली असफल होने के बाद अब कांगड़ा में लोगों को जुटाने की कोशिश नाकाम साबित हुई है इसलिए अब मुख्यमंत्री को निशाना बनाया गया है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसना जनता का मजाक उड़ाना है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे भी एक मुख्यमंत्री होने के नाते एक मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करना केजरीवाल को शोभा नहीं देता। उन्हें मर्यादा में रहकर ही कोई भी बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल में बेहतर काम किया जा रहा है और विकास को गति प्रदान की है। इसलिए विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और पूर्ण उम्मीद है कि इस बार भी एक रिकार्ड जीत के साथ भाजपा ही सरकार बनाएगी।