लाडली फाउंडेशन ने चांदपुर में किया महिला सशक्तिकरण शिविर आयोजित
प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान का भी हुआ आयोजन
बिलासपुर
लाडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम हेतु प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बिलासपुर के साथ लगती पंचायत चांदपुर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव किरण शर्मा ने की जबकि बतौर मुख्य अतिथि लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर ओशिन शर्मा ने शिरकत की ।
हिमाचली परंपरा अनुसार लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एचएएस ओशिन शर्मा एवं विशेष अतिथि ग्राम पंचायत चांदपुर के प्रधान ललिता ठाकुर को माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी एवं फूल देकर सम्मानित किया। महिला सशक्तिकरण जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए लाडली फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर ओशिन शर्मा ने कहा कि घरेलू हिंसा दुनिया के लगभग हर समाज में मौजूद है।
इस शब्द को विभिन्न आधारों पर वर्गीकृत किया जा सकता है जिनमें पति या पत्नी, बच्चों या बुजुर्गों तथा ट्रांसजेंडरों के खिलाफ हिंसा के कुछ उदाहरण प्रत्यक्ष रूप से सामने हैं। पीड़ित के खिलाफ हमलावर द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में शारीरिक शोषण, भावनात्मक शोषण, मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार या वंचितता, आर्थिक शोषण, गाली-गलौज, ताना मारना आदि शामिल हैं। घरेलू हिंसा न केवल विकासशील या अल्प विकसित देशों की समस्या है बल्कि यह विकसित देशों में भी बहुत प्रचलित है।
यदि हम सही मायनों में “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से मुक्त भारत” बनाना चाहते हैं, तो वक्त आ चुका है कि हमें एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक तौर पर इस विषय पर चर्चा करनी चाहिये। एक अच्छा तरीका यह हो सकता है कि हम राष्ट्रव्यापी, अनवरत तथा समृद्ध सामाजिक अभियान की शुरुआत करें। उन्होंने प्रदेश में नाबालिग बच्चों के साथ बढ़ रहे अत्याचारों पर भी कड़ी निंदा प्रकट की। इस मौके पर सभी ने हस्ताक्षर अभियान में सहयोग देकर इस अभियान को आगे ले जाने एवं एवं महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया।