भागवत कथा में जाने व सुनने से सभी प्रकार के कष्ट होते दूर-पंकज
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
प्राचीन शिव मंदिर दयो लग (कोटधार) में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को धूम धाम से किया गया। इस मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। भागवतकथा के अंतिम दिन समापन पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे श्रद्धा भाव से हवन कुंड में आहुति दी गई। इसके पश्चात आरती कर भगवान श्री कृष्ण भगवान की जयकारे के साथ कथा का समापन हुआ।
इस दौरान कथा वाचक पंकज महाराज ने कहा कि भगवत कथा में जाने व सुनने से सभी प्रकार के कष्ट से छुटकारा मिलता है। पंडित संदीप शर्मा, सुमन, कमल और डॉo सदा राम शर्मा नें पूजन के दौरान मंत्रोचार के उच्चारण से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शांति सेवा समिति के अध्यक्ष अमर नाथ धीमान शिव शक्ति विकास समिति के प्रधान कैप्टन ज्ञान चंद धीमान, उप प्रधान हवलदार रमेश चंद, सचिव हवलदार भाग सिंह, शंकर सिंह, रामकृष्ण, सूबेदार सुनील शर्मा, विपिन शर्मा, श्रीमती माया देवी सुमन शर्मा, सरला देवी, सीमा देवी, आशा देवी, संतोष कुमारी, सुषमा देवी, गायत्री देवी, सुख देयी आदि मौजूद रहे।