जल शक्ति मंत्री लद्दा में करेंगे जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
बिलासपुर 02 अप्रैल- प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटाने के लिए चलाए गए जन मंच कार्यक्रम की कड़ी में सदर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला लद्दा में 25वां जन मंच कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता जल शक्ति,बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आज सहायक आयुक्त ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्री जन मंच में विभिन्न विभागों की आई शिकायतों की समीक्षा की गई। उन्होंने बैठक में सभी विभागों से मौके पर आने वाली शिकायतों के बारे में भी तैयार रहने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्षें ने भाग लिया। उन्होने बताया कि जन मंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मैहरी काथला, लद्दा, तलवाड़ा, कुठेहड़ा, मोरसिंघी, पटेर, भुल्सवाएं व तल्याणा के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा ।