ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में होगा कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन
KEHLOOR NEWS4/03/2022 10:09:00 AM
0
Views
ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में होगा कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन
घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़
ग्रीष्मोत्सव 2022 की सांस्कृतिक संध्या में पहली बार कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का जिम्मा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कमेटी के सदस्यों फूला चंदेल, रामलाल पाठक, सुभाष गुप्ता, राजेश चौहान व आशा शर्मा को सौंपा गया है। कहलूर क्वीन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आज कुल 13 प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया। इस प्रतियोगिता में और प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इन प्रतिभागियों का फाइनल ऑडिशन 6 अप्रैल को रखा गया है। आज पंजीकृत किए गए प्रतिभागियों को कमेटी के सदस्यों द्वारा आवश्यक टिप्स दिए गए। कमेटी सदस्य फूलां चंदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तीन राउंड आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7, 8 व 9 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को बताया गया कि 7 अप्रैल को कहलूरी वेशभूषा व आभूषण पहनने होंगे। 8 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश की कोई भी वेशभूषा व गहने पहने होंगे। इसके अलावा 9 अप्रैल को कोई भी सांस्कृतिक वेशभूषा व गहने पहने जा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरस्कार, मुकुट तथा मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली क्वीन को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 3100 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 2100 रुपए इनाम के रूप में प्रदान किए जाएंगे।