रोगी कल्याण समिति से सेवा निवृत्त हुए बरफ़ू राम को भराड़ी के लोगों ने अपना वायदा किया पूरा।
भराड़ी
समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी से सेवानिवृत्त भरफू राम को भराड़ी और आस पास के दानी सज्जनो ने बरफ़ू राम से वादा किया था कि इलाका वासी हर महीने भरफू राम के खाते में सहयोग के रूप में पेंशन देंगे। तो इलाका वासियो ने बरफ़ू राम के खाते में 4000 की राशि डाल दी है और लोगो ने बरफ़ू राम को आश्वासन दिया कि हम हर महीने ऐसा ही सहयोग राशि आपके खाते में डालते रहेंगे।