पंडोह बस हादसे में घायल 13 साल के मासूम ने आईजीएमसी में तोड़ा दम
पंडोह में हुए एचआरटीसी बस हादसे में एक और घायल ने मंगलवार को आईजीएमसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुल्लू के मौहल का 13 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र तरुण कुमार सोमवार को पंडोह के समीप डयोड में हुए बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे मंडी से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया था। बता दें कि इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि परिचालक सहित 38 घायल हुए थे। शेष घायलों का उपचार जारी है।
घायल महिला पुलिस कांस्टेबल्स को डीजीपी ने दिया ईनाम
पंडोह बस हादसे में घायल हुईं महिला कांस्टेबल अंजू व शीतल को हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कर्तव्य परायणता व निष्ठा के लिए सीसी क्लास-वन प्रमाण पत्र के अलावा 500-500 रुपए का नकद ईनाम प्रदान किया है। इसके अलावा चौथी आईआरबी बटालियन में तैनात महिला आरक्षी बिंदू को सीसी वन प्रमाण पत्र के अलावा 1000 रुपए की नकद राशि प्रदान की है। लेडी कांस्टेबल बिंदू ने छुट्टी होने के बावजूद महिला आरक्षियों व कैदी का जीवन बचाने के लिए अमूल्य योगदान दिया है। लेडी कांस्टेबल बिंदू ने निजी वाहन में घायल महिला आरक्षियों के साथ महिला कैदी को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।