भराड़ी - टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार - कहलूर न्यूज़
भराड़ी - रजनीश धीमान
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव लढयाणी के पास तेज रफ्तार एक कार (HP23D3316) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि कार का अचानक पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। कार में 2 लोग लोग जिनमें एक महिला व एक पुरूष था । जिन्हें मामूली चोट आई है।