प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस पर सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी में मरीजों को बांटे फल व जाना कुशलक्षेम ।
भराड़ी--रजनीश धीमान
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिवस पर सामयुदायिक अस्पताल भराड़ी में समाजसेवी डॉ रितिक शर्मा व गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने किए फल वितरित व मरीजों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में प्रदेश ने कई आयाम स्थापित किए ,सड़कों द्वारा हर गांव को जोड़ना भी उनकी दूरगामी सोच का ही परिचय देता है।प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करना भी प्रेम कुमार धूमल की सोच को दर्शाता है ,आज उसी प्लास्टिक मुक्त को लेकर केंद्र सरकार भी कार्यप्रणाली को अंजाम देने में लगी है।इस अवसर पर रामनवमी के उपलक्ष्य पर प्रेम कुमार धूमल की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना भी की गई।