भराड़ी - भीषण गर्मी के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसे लढ़यानी के लोग
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - भीषण गर्मी के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसे लढ़यानी के लोग

Views

भराड़ी - भीषण गर्मी के बीच बूंद-बूंद पानी को तरसे लढ़यानी के लोग

भराड़ी - रजनीश धीमान

उप तहसील भराड़ी के तहत गांव लढ़यानी में के लगभग एक हफ्ते से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है । गौरतलब है कि लदरौर भराड़ी दधोल सड़क का कार्य होने की वजह से लोगों को कई क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है क्योंकि सड़क कार्य के चलते कई जगह से पाइप लाइन टूट चुकी है , जिसके चलते गांव लढ़यानी के लोगों ने बताया कि जब से सड़क कार्य चला हुआ है । तब से ही पानी की समस्या आ रही है । जगह-जगह पर पाइपलाइन टूट जाती है । एक हफ्ता पहले पानी आया था । लेकिन अब वो भी नसीब नहीं हो रहा है ग्रामीणों में सत्या देवी,पवन कुमार,सोनिका देवी, उर्मिला

 ,कमलजीत,पंकज,अजय,हंसराज,कर्मचन्द,सुरेश,जगदीश,प्यारो देवी,संजीव, संतोष ,सावित्री,गीता देवी, देवी ,ईश्वर दास, प्रेमलाल,रामनाथ ,राजेन्द्र ,सोहन लाल,आदि ने बताया की पानी न मिलने से काफी परेशानी आ रही है पीने के लिए तो हैंडपम्प से तो गुजारा कर रहे है परतुं पशुधन के लिए पानी उपलब्ध करने में दिक्कत आ रही है । इस दौरान लोग पड़ोसियों के निजी बोरवेल व वर्षा जल संग्रहण टैंक से पानी की जरूरत को पूरा कर रहे हैं परतुं अब एक हफ्ते से स्टॉक किया जल भी खत्म होने के कगार पर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरों से बार-बार पानी मांगना भी शर्मिंदगी महसूस हो रही है।सभी ने सरकार व विभाग से मांग की है कि पानी की पाइप लाइन बार-बार टूट रही है उसका कोई उचित समाधान किया जाए । ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके ।


   उधर जल शक्ति विभाग उपमंडल भराड़ी के अतिरिक्त कार्यवाहक सहायक अभियंता यशपाल शर्मा ने कहा कि यह उनके ध्यान में है सड़क कार्य के चलते बार-बार पाइपलाइन टूट रही है । जिसे जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर चालू कर दिया जाएगा व वैकल्पिक माध्यम से पानी उपलब्ध करवा दिया जाएगा ताकि आमजन को असुविधा न हो।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad