हिमालयन वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन ने छबील लगाकर एक लाख लोगों को पिलाया पानी
घुमारवीं -कहलूर न्यूज़
हिमालयन वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन ने लगातार सात दिन लोगों को ठंडा पानी पिलाने का एक लाख लोगों की संख्या का संकल्प घुमारवीं में चल रहे मेलों में पूरा किया।
हिमालयन वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया ने कहा कि 4 अप्रैल से छबील का शुभारंभ भराड़ी अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव में हुआ। संस्था ने एक लाख लोगों को ठंडा पानी पिलाने का संकल्प लिया था। जो लगातार सात दिन चला जिसमें एक दिन भराड़ी मेला व छह दिन घुमारवीं के जिला ग्रीष्मोत्सव मेले में छबील के रूप में पानी पिलाया।
जिसमें संस्था के कार्यकर्ताओं ने सात दिन लगातार कड़ी धूप में मेहनत कर आज इस लक्ष्य को पूरा किया। इसके लिए सभी कार्यकर्ता व सहयोगी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि संस्था आगामी दिनों में अन्य छबील के कार्यक्रमों को निरंतर समय समय पर चलाती रहेगी। संस्था के सेवा के कार्यक्रमों का लक्ष्य युवाओं को जोड़ना व उन्हें समाज के प्रति सेवाभाव जागृत करना एक मुख्य उद्देश्य रहेगा।
इस अभियान में इसी लक्ष्य को हासिल करने में कार्यक्रम संयोजक अमृत सिंह गुलेरिया और सह संयोजक प्रियंका गांधी और लेखरम चंदेल ,नेत्र सिंह चंदेल, ध्यान सिंह, जोगिंद्र ठाकुर, कश्मीर सिंह गुलेरिया, ओंकार सिंह, प्रवीण चंदेल,संदीप चंदेल, विपिन मलहोत्रा, पवन जमवाल,विकास चंदेल,प्रशांत गुलेरिया, सौरभ चंदेल, श्वेता गुलेरिया, सुषमा गुलेरिया, राजकुमारी, साहिल चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।