अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विनायक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शगुन ने मुख्याथितिके रुप मे की शिरकत
भराड़ी - रजनीश धीमान
भराड़ी में 2 अप्रैल से शुरू अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज के दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्याथिति विनायक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शगुन उपस्थित रहे,दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की।उसके उपरांत मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने मुख्याथिति का शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।करतार सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में मेले के इतिहास विकास को बताया व दो वर्षों बाद कोरोना के बाद मेले की जबरदस्त शुरुआत हुई है जनता में मेले के प्रति बहुत उत्साह है।उसके उपरांत मुख्याथिति शगुन ने अपने संबोधन में मेला कमेटी को सफल आयोजन की बधाई दी व मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है व इस धरोहर को संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है
उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन का माध्यम होते थे परतुं पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से हमारी संस्कृति पिछड़ रही है अतः हमें इसको संजो कर रखना बहुत जरूरी है।उसके उपरांत आर आर मेमोरियल स्कूल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति,महिला मण्डल चलालडू ,राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़,महिला मंडल मकडया मंझोटी ,दिव्य शक्ति क्लस्टर,महिला मंडल भदसिं,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, प्राथमिक पाठशाला भराड़ी, हिम ज्योति पब्लिक स्कूल ,महिला मंडल गुगाल, व महिला मंडल भदसिं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष जगदीश चन्द्र ने बताया कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सुरेश सोहल नाटी किंग सुरेश शर्मा व सुनीता भारद्वाज अपनी सुरीली आवाज का जादू बकेरेंगे ,जबकि 4 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर राखी गौतम,वॉइस ऑफ पंजाब विजेता गौरव कौंडल अमित मीतू कालजुए पीड़ फेम मुख्य आकर्षक रहेंगे।।इस अवसर पर हेमराज ठाकुर, ख्याली राम शर्मा,जगदीश चन्द्र ,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमी चन्द सोनी,आज़ाद चन्द वर्मा,रमेश कुमार,पवना शर्मा,श्याम लाल ,सोहन लाल,अजय शर्मा,रंजीव चौधरी ,डॉ रितिक शर्मा,जेएन शर्मा ,जय कृष्ण शर्मा,अशोक बंथरा, प्रकाश कश्यप,सहित भराड़ी क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।