सबसे बड़ा दान रक्तदान, रक्त का कोई विकल्प नहीं -धर्माणी
घुमारवीं - रजनीश धीमान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी के जन्मदिवस के मौके पर घुमारवीं के चुवाड़ी में स्थानीय लोगों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 60 लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस पुण्य में कार्य को किया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेलें करवाई गई। राजेश धर्माणी ने इस आयोजन के लिए लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। विज्ञान भी इसका निर्माण नहीं कर सका। यह सबसे बड़ा दान है। रक्तदान शिविरों के माध्यम से ही रक्त एकत्रित कर नागरिक अस्पताल के रक्तकोष में जमा कराया जाता है, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों, गर्भवती महिलाओं, एनिमिया व थैलीसिमिया रोग से पीड़ित व्यक्तियों को रक्त समय पर उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने उनके जन्मदिन पर लोगों द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में भाग लेने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर राकेश धर्माणी के पिता रत्न लाल, सोनिका धर्माणी, विनोद चन्देल, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो-रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए