ग्राम पंचायत पंतेहड़ा में सांसद स्वास्थ्य सेवा की टीम ने जाँचा लोगों का स्वस्थ
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
सांसद स्वास्थ्य सेवा टीम घुमारवीं ने पंतेहड़ा में 70 लोगों के स्वस्थ की जाँच की जिसमें लोगों की मधुमेह , रक्तचाप , हीमोग्लोबिन इत्यादि की भी जाँच की गयी । सांसद स्वास्थ्य सेवा की ओर से डॉ ऋतिक शर्मा ने बताया की लोगों की सामान्य जाँच की गयी और साथ ही लोगों के टेस्ट भी किए गए । इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए ।
उन्होंने बताया कि आजकल फ़सल इत्यादि की थ्रेशिंग के कारण ऐलर्जी और हे फ़ीवर के काफ़ी लक्षण लोगों में देखने को मिल रहे है जिसके लिए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया और उचित तरीक़े से इसके इलाज की जानकारी भी दी ।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान नीरज शर्मा भी उपस्थित रहे , उन्होंने सांसद स्वास्थ्य सेवा को अनुराग जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया और साथ ही उन्होंने इस सुविधा के लिए अपने सांसद अनुराग ठाकुर जी का धन्यवाद भी किया । इस अवसर पर सांसद स्वास्थ्य सेवा की टीम से डॉ ऋतिक शर्मा , आशीष शर्मा , कुसुम लता , संजीव के साथ स्थानीय पंचायत उप प्रधान राकेश ठाकुर और अन्य कई प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे ।