विश्व हिन्दू परिषद जिला बिलासपुर की मासिक बैठक हुई सम्पन्न ।
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
विश्व हिन्दू परिषद जिला बिलासपुर की मासिक बैठक सरस्वती विद्या मंदिर घुमारवीं में जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से प्रान्त उपाध्यक्ष विमला अंगिरस उपस्थित रहीं और उन्हीं के मार्गदर्शन में बैठक में धर्म रक्षा अर्पण निधि के बारे में विशेष रूप से चर्चा हुई और तय हुआ कि धर्म रक्षा अर्पण निधि के अभियान को हम प्रखंडों की सहायता से जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे।
बैठक में नए दायित्व दिए गए जिस में अश्वनी संख्यान को जिला बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख व ऋषि धीमान को जिला बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख का दायित्व दिया गया जिनका उपस्थित सभी कार्यकर्ता ने हाथ उठा कर ओम ध्वनि से अनुवोदन किया धन्यवाद विश्व हिन्दू परिषद ज़िला मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि संगठन का उद्देश्य सभी को एकजुट करना है
बिना किसी भेदभाव से संगठन को मजबूत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रहा है इसी कड़ी में घुमारवीं से रहे पूर्व विधायक व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव राजेश धर्माणी से भी धर्म की रक्षा हेतु चर्चा की गई और विस्तार पूर्वक उन्हें हर पहलू से अवगत करवाया गया उन्होंने इस अवसर पर अपर्ण निधि भी ग्रहण की।