चंबा: मकान में घुसकर पालतू कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद
हिमाचल प्रदेश के चंबा में तेंदुआ मकान में घुसकर पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। मामला शहर के साथ लगते ओबडी मोहल्ले का बताया जा रहा है। तेंदुए का हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार घर के भीतर घात लगाकर तेंदुआ एक पालतु कुत्ते को उठा ले गया। वहीं, वन विभाग का दावा है कि जंगलों में लगी आग के कारण अब जंगली जानवर, रेंगने वाले जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
लोग अपनी सहूलियत के लिए जंगलों को आग के हवाले कर रहे हैं। इससे करोड़ों की वन संपदा राख हो रही है। वहीं, जंगल में रहने वाले जानवर, रेंगने वाले जीव रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। डीएफओ चंबा अमित मेहरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जंगलों की आग के कारण ही तेंदुए, सांप आदि रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।