गाँव भक्युन्डा में एक बकरी पर तेंदुए ने किया हमला हुई मौत।
जानकारी के अनुसार गाँव भक्युन्डा के एक परिवार की बकरी को मंगलवार सुबह को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया,जमना देवी पत्नी बृज लाल गाँव भयुनडा ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह अपने पशुओं को चारा डालने और दूध निकालने के लिए पशुशाला में गई थी और जब उन्हें बाहर बांध रही थी तो पीछे से तेंदुए ने हमला कर दिया।
महिला ने जोर जोर से शोर मचाया तो घर और आस पड़ोस के लोग भी वहाँ पहुंच गए, काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी देख बकरी के ऊपर छपटा तेंदुआ वहां से भाग गया,घर के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वही बकरी मालिक महिला ने बताया कि बकरी कुछ माह से गर्भवती भी थी।.
पशु विभाग और वन विभाग की टीम ने मौके का निरक्षण किया और पाया कि बकरी की मौत तेंदुए के हमले से ही हुई हैं।
वही स्थानीय लोगो दिनेश कुमार,ग्राम पंचायत तडौन प्रधान मनोज कुमार, वार्ड मेम्बर आशा देवी,हंस राज शर्मा,पंकज शर्मा ,सरस्वती वंदना ,बलदेव शर्मा,हेम राज शर्मा ,कर्मी देवी,नीलम कुमारी आदि ने बताया कि तेंदुए की देहस्त से पूरा गाँव देहस्त में है।लोगो ने विभाग से क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की माँग की है।ताकि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए।
:वही इस बारे जब कार्यकारी रेंजर ऑफ़सर भराड़ी देश राज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर निरक्षण किया था और पाया था कि बकरी की मौत तेंदुए के हमले से ही हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार को फौरी राहत दे दी जाएगी। और जहाँ लोग उचित समझेंगे वहाँ पिंजरा लगा दिया जाएगा।