घुमारवीं क्षेत्र मैहरी काथला पंचायत के बाबा बालक नाथ के मंदिर में भंडारे के आयोजन पर पंचायतीराज मंत्री विरेंद्र कंवर,ने की शिकरत
घुमारवीं क्षेत्र के तहत आने बाली मैहरी काथला पंचायत के परनाल मैहरी काथला में बाला बालक नाथ मन्दिर में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इस से पहले मंदिर में आज सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कई जिलों से लोगो ने भाग लिया।इस मौके पर पंचायतीराज मंत्री विरेंद्र कंवर, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, वीडीओ घुमारवीं, प्रधान मैहरी काथला कांता शर्मा, उपप्रधान लोकेश ठाकुर, पूर्व बीडीसी उर्मिला कौशल के साथ-साथ हमीरपुर, मंडी व अन्य जिलों से काफी लोगो ने भाग लिया।