ठाकुर दास राठी ओर पूनम सरमायक के नाम रही घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या
Type Here to Get Search Results !

ठाकुर दास राठी ओर पूनम सरमायक के नाम रही घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या

Views
ठाकुर दास राठी ओर पूनम सरमायक के नाम रही 
घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की  प्रथम सांस्कृतिक संध्या


उपमंडल मुख्यालय घुमारवीं में सीर खड्ड किनारे आयोजित 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 5 दिवसीय 33 वें घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव - 2022 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या नीरू चाली घूमदी फेम "नाटी किंग" ठाकुर दास राठी के नाम रही। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत अपने नए गीत "हिमाचल तू फले फूले तेरे साए में हमको रहना है,जब तक सांस चलेगी जय हिमाचल कहना है" प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। .

इसके उपरांत उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में "नीरू चाली घूमती .. चाली शिमले बजारे " शालू रे क्वॉर्टरे लागी रौंनका ,लागी रौनका राति.…. ओ राठी , ढीम ढीम ढोलकी बाज़ी ढोलकी, "लच्छी -लच्छी लोक गलांदे "आदि नाटियों की प्रस्तुति से मुख्य एवम् वशिष्ठ अथितियों सहित दर्शकों को नाटी डालने पर विवश कर खूब वाहवाही बटोर प्रथम सांस्कृत संध्या अपने नाम की।स्थानीय कलाकार जीवन ने शिव वंदना" शिव कैलाशों के वासी " से की उसके उपरांत नीरज ने "लंबी तगड़िए ओ" विशाल ठाकुर ने अम्मा पुछदी सुन धीऐ मेरी" उसके बाद नन्ही बच्ची इशिता ने "आओ ऐसा दीप जलाएं"गीत से बेटी है अनमोल के संदेशपूर्ण खूबसूरत गीत की प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।अजय भारद्वाज ने हुस्न पहाड़ों का गीत प्रस्तुत किया। तृप्ता देवी ने "चन चढ़या" गीत प्रस्तुत किया। 

शुभम , प्रियंका ने भी गीत प्रस्तुत किया। हरीश ने "माय नी मेरिये चंबा कितनी कर दूर" रमा शर्मा ने "बाबुल मेरिया गुड़िया" विवेक शर्मा ने "गुलाबी आंखे जो तेरी देखी"रीमा कुमारी ने "कजो नैन मिलाए जानी मेरिए", नीमो चौधरी ने "गुड़ियां" व कौशल्या द्वारा "छड़ चरखे दा प्यार कूड़े "गीत प्रस्तुत किया। अभिषेक द्वारा प्रस्तुत "चली गई बरखा" उसके उपरांत छोटी गंभरी के नाम से प्रसिद्ध ब्रह्मी देवी "भला मियां मनेजरा" रण सिंह चौहान ने " रंग डालना चूना ओ" आशीष ने "ओ बांकी बांकी छोरिये आइजा घुमारवीं रे मेले" सुभाष राणा ने गीत प्रस्तुत किया। हंस राज ने "ठंडी ठंडी हवा चलदी" गीत प्रस्तुत किया। मोहित गर्ग ने "सासू चारे बकरियां " गीत प्रस्तुत किया।


अक्षित एवम् साथियों ने रैप से दर्शकों की तालियां बटोरी। कॉमेडियन हरबंस अरोड़ा ने दर्शकों को अपने अलग अंदाज में खूब गुदगुदाया।
धीरज शर्मा ने "भोले नाथ हमारा ,शिव -शिव जपा करो गीत से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत कर "बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाएं हैं " आने से उसके आए बहार जाने से उसके बाहर" व दिल्ली शहर चल वो रेशमा " गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।उसके उपरांत पूनम सरमायक ने " माही वे मोहब्तान सचियां ने "लैला ओ लैला" , " हरे रामा हरे कृष्णा " "तू ता एवेन ई लूट गया" रमेश ठाकुर ने "गुलाबी आंखे जो तेरी देखी" , "पर्दा है पर्दा है" , सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था ,"मस्ती भरी रात है "।

इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या की विधिवत शुरुआत गाबर कंपनी महाप्रबंधक कर्नल बी0एस0 चौहान ने ज्योति प्रज्वलन कर की।


मंच संचालन डॉ० राजेश कुमार ,डॉ० दिलवर व कुलदीप गुलेरिया ने किया।
 इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एस०डी०एम ० घुमारवीं राजीव ठाकुर, डी०एस०पी०घुमारवीं अनिल ठाकुर, तहसीलदार घुमारवीं जय गोपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेम राज सांख्यन ,भाजपा मंडल महासचिव राजेश शर्मा, जिला बिलासपुर सहकारी विपणन एवम् उपभोक्ता संघ अध्यक्ष मोहिंद्र पाल रत्वान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम लाल श्यामू , पार्षद अश्वनी रतवान, कपिल शर्मा, निशा चोपड़ा, नवगठित व्यापार मंडल प्रधान राकेश चोपड़ा, नवनीत गुलेरिया ,आदि उपस्थित थे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad