गाँव बाड़ी के समीप एक कार और बस में टक्कर ,कार चालक गंभीर रूप से घायल।
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
गाँव बाड़ी के पास वीरवार दोपहर के समय एक कार और बस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार चालक को गंभीर चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे103 पर ग्राम पंचायत पड़यालग के अंतर्गत आने वाले गाँव बाड़ी के समीप एक आल्टो कार हमीरपुर की तरफ से आ रही थी, वही बस सोलन से चिंतपूर्णी जा रही थी बाड़ी के पास पहुंचने पर कार की बस से टक्कर हो गई जिसमें कार चालक को गंभीर चोटें आई है, स्थानीय लोगो की मदद से घायल को घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया है।