औहर के पास ट्रक और नैनो की टक्कर ,भाई बहन की मौत
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे भंजवाणी में टिपर ने नैनो कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के परखचे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे हुए दोनों घायलों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान ऋषभ चंदेल (21) पुत्र रविंद्र चंदेल और जागृति (15) पुत्री ज्ञान चंद निवासी गांव बेरी दड़ोला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई-बहन थे। ऋषभ आईटीआई का प्रशिक्षु था, जबकि जागृति दसवीं कक्षा की छात्रा थी।
तहसीलदार घुमारवीं गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। हलका पटवारी को आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि टिपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।