कुठेड़ा बाजार के पास नाले में लगी आग
उपमंडल घुमारवीं के तहत कुठेड़ा बाजार के साथ लगते नाले में आग लग गई। शुक्रवार रात को लगी आग को स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से प्रयास कर बुझाया।
आग के कारण 10 बीघा भूमि पर उगे छोटे पौधे और घास जल गया। राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। जानकारी के अनुसार कुठेड़ा बाजार के पीछे नाले में रात करीब 11 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और हवा के तेज झोंके के साथ आग फैल गई। आग की उठती ऊंची लपटों को देख स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। लोग चीख-पुकार मचाते हुए आग बुझाने दौड़ पड़े।
जिस जगह आग लगी थी, वहां से 100 मीटर की दूरी पर कुठेड़ा का बाजार है। लोगों ने घरों से ही पानी ला कर आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था। लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पाइप घटना स्थल तक नहीं पहुंच सका। घटना के समय ग्राम पंचायत कुठेड़ा के प्रधान ज्योति प्रकाश, व्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी ने भी आग पर काबू पाने में सहयोग किया।