घुमारवीं - लोगों के सहयोग से शनिदेव मंदिर बजोहा मे लगाया भंडारा
घुमारवी नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच बजोहा मे हर साल की भांति इस वर्ष भी लोगों की सहायता से भंडारे का आयोजन किया गया है । भंडारे मे क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया है ।
मंदिर कमेटी के प्रधान विश्व बंधु ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मंदिर का निर्माण जब से किया गया है तो उस समय पुजारी रामदास हुआ करते थे तो मंदिर निर्माण के चार सालों बाद उनका देहांत हो गया था तो उनकी पुण्यतिथि के ऊपर हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है ।
मंदिर के होने वाले भंडारे के लिए हर कोई अपनी इच्छानुसार दान दे देता है जिससे भंडारे का आयोजन किया जाता है।कोरोना के समय के दो साल बाद इस बार भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के हर वर्ग ने अपना सहयोग दिया गया तथा भंडारे का सफल आयोजन किया गया है जिसके कमेटी के सभी लोग बधाई के पात्र है ।
इस मौके पर लोगों ने मंदिर में शिश नवाजा और प्रसाद ग्रहण किया गया है ।इस मौके पर प्रधान विश्व बंधु ,उप प्रधान भाग सिंह, सचिव विशाल कुमार, पंकज राणा, विजय राणा, प्रताप राणा ,अजय राणा ,निशांत ,बीजू, राकेश कुमार उर्फ टब्बू ,सतपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।