उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन।
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
गतवाड़ पंचायत में पंचायती राज दिवस पर भी विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान नवल बजाज ने की ।इस मौके पर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे जागरूक करना था।इस उपलक्ष्य पर पंचायत में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी व हिमाचल ग्रामीण विकास बैंक से आये बैंक प्रबंधक लेख राम व कर्मचारियों में विवेक शर्मा व नंद लाल ने किसान क्रेडिट कार्ड पर दी जानकारी साथ ही किसानों को कम व्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो सकता है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
पशु विभाग से आये फार्मासिस्ट अमित कुमार ने भी पशु धन पर किसानों को आसान दरों पर ऋण उपलब्ध होने बारे जानकारी दी।इस उपलक्ष्य पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के अमृतोत्सव पर सतत विकास लक्ष्य ,सम्पूर्ण स्वच्छता पर अपना सम्बोधन वर्चुअल माध्यम से दिया।
उन्होंने कहा कि पंचायतों में सीधे बाईस हज़ार करोड़ विकास के लिए आ रहे है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र व समाज मे पंचायत को महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करने वाली इकाई बताया।उसके साथ ही पंचायतों को एडवांस टेक्नोलॉजी तक जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।हर व्यक्ति पंचायत के हर काम का व्योरा जान सकता है।सरकार का संकल्प यही है कि पंचायत के माध्यम से हर गावँ को आधुनिक बनाया जाए।पंचायतों को मिलने वाली राशि नई ऊर्जा दे।महिलाओं की भागीदारी पंचायती राज में बढ़ाने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।महिला स्वयं सहायता समूह आजीविका के नए आयाम स्थापित कर रहे है।
समस्त पंचायतों को विकास के आयाम स्थापित करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही।इस मौके पर पंचायत प्रधान नवल बजाज,उप प्रधान अजय शर्मा ,ब्लॉक समिति सदस्य चमन शर्मा,वार्ड सदस्य शशि कुमारी,नीलम,सुनीता,बनिता शर्मा,शंकुतला देवी पंचायत सचिव बनिता सिलाई अध्यपिका विमला ,मनोरमा देवी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।