डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा करेंगे सहकारी अध्ययन दल का नेतृत्व
Type Here to Get Search Results !

डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा करेंगे सहकारी अध्ययन दल का नेतृत्व

Views


डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा करेंगे सहकारी अध्ययन दल का नेतृत्व 

भराड़ी -रजनीश धीमान

 डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा करेंगे सहकारी अध्ययन दल का नेतृत्व 
   पंजाब राज्य के होशियारपुर जिले की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लाम्बडा कागडी बहुउद्देशीय सहकारी सभा ने भारतवर्ष के सहकारिता आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बहुमुखी गतिविधियों द्वारा नई पहचान दी है । इस सहकारी सभा ने सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में नए नए आयाम स्थापित कर भारत वर्ष व बाहरी देशों के सहकारिता विद्वानों की नजरें अपनी तरफ कर डाली हैं । 

सहकारी सभा ने अपना डीजल पंप , बायोगैस प्लांट , 40 किस्म के कृषि उपकरण , युवाओं के लिए जिम , फ्री एंबुलेंस सेवा , गंदे पानी का ट्रीटमेंट प्लांट , सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र , कंप्यूटर सेंटर सहित अन्य गतिविधियों को चलाकर सहकारिता के आधुनिक मॉडल की शुरुआत कर रखी है । इस सहकारी सभा के प्रबंधन ने फैसला लिया कि सभा का सहकारी अध्ययन दल जिस में सभा के परियोजना प्रबंधक जसविंदर सिंह , डॉक्टर सिमरनजीत सिंह कृषि विशेषज्ञ , सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शादी लाल आनंद मीडिया सलाहकार व डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा सेवानिवृत्त प्रशिक्षण संस्थान शिमला को शामिल किया गया ।

  यह अध्ययन दल 9 अप्रैल से 14 अप्रैल 2022 तक भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की सफल सहकारी सभाओं का अध्ययन , सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सौजन्य से किया जाएगा । इसी कार्यक्रम में यह दल भारत के पड़ोसी देश नेपाल की सफल सहकारी सभाओं का अध्ययन , सहकारी विकास संघ नेपाल के सानिध्य में करेंगे । ज्ञात है कि डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा को वर्ष 2018 में ठाकुर वेदराम सहकारिता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । जिन्हें इस अध्ययन दल का नेतृत्व सौंपा गया है । यह दल उत्तर प्रदेश व नेपाल देश के सहकारी सुशासन , सहकारी प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर गहन अध्ययन करके उत्तर भारत की सहकारी सभाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगे । यह जानकारी डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा ने दी ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad