हिमाचल: दोस्तों को मैसेज भेजा और पुल से कूद गया BSc फाइनल ईयर का छात्र, मौत
ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत सूरी और सोहारी को जोड़ने वाले झूला पुल पर से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान अंब के अठमा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक घर से मंदिर माथा टेकने की बात कहकर निकला था. वहीं युवक द्वारा आत्महत्या के सम्बंध में अपने दोस्तों को मैसेज भेजने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिजनल अस्पताल ऊना भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, अम्ब के अठमा के अभिषेक पुत्र सतीश कुमार घर से यह कह कर की वह शिवबाड़ी मन्दिर में माथा टेकने जा रहा है और वह मन्दिर के बजाए सूरी झूला पुल पर पहुंच गया. जहां झूला पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है की अभिषेक ने मरने से पहले अपने कुछ दोस्तों को उसके द्वारा आत्महत्या करने के बारे में मैसेज भी किया गया, लेकिन जब तक उसके परिजन या दोस्त वहां पर पहुंचे तब तक अभिषेक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बीएससी फाइनल इयर में पढ़ रहा था युवक
मृतक अभिषेक बीएससी फाइनल में पढ़ाई कर रहा था और अपने परिजनों का इकलौता चिराग था. ग्राम पंचायत के प्रधान संजीव संधू ने बताया कि युवक ने अभिषेक द्वारा आत्महत्या की जानकारी मिलने के पुलिस को मौका पर बुलाया गया था.