भराड़ी- ग्राम पंचायत गतवाड़ के सभी सात वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
भराड़ी - रजनीश धीमान
स्वच्छता पर अलख जगाते हुए ग्राम पंचायत गतवाड़ के सभी सात वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया ,जिसमें पेयजल स्त्रोतों से लेकर सार्वजनिक रास्तों की सफाई की गई।इस स्वच्छता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिला मंडल सदस्यों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य व आमजनमानस को यह संदेश देना था कि स्वच्छता का जीवन मे कितना महत्व है व दिनचर्या में स्वच्छता को अपना कर हम किस प्रकार अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकते है।
इस अभियान के तहत गतवाड़ पंचायत के लढ़यानी,चकराना,भदसीं, ठंडोडा ,लेठवीं ,गतवाड़ में अभियान को प्रशासन के आदेशों द्वारा किया गया ,व लोगों को परिवेश में गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया गया।इस अभियान में उप प्रधान अजय शर्मा,वार्ड सदस्य देवराज,शशि,सुनीता,बनिता शर्मा ,नीलम शर्मा ,शंकुतला व प्रवेश शर्मा सम्मलित हुए।