राजधानी शिमला के लिए जाहु से नया रूट स्वीकृत- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

राजधानी शिमला के लिए जाहु से नया रूट स्वीकृत- क़हलूर न्यूज़

Views

राजधानी शिमला के लिए जाहु से नया रूट स्वीकृत 

 घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बिलासपुर डिपो को राजधानी शिमला के लिए एक नया रूट स्वीकृत हुआ है। निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से रूट की स्वीकृति के बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जल्द ही निगम प्रबंधन की ओर से रूट परमिट के लिए परिवहन विभाग को आवेदन किया जाएगा और जैसे ही परमिट मिल जाएगा तो नये रूट पर बस सेवा आरंभ हो जाएगा। इससे शिमला जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।


घुमारवीं के विधायक एवं सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जाहू-शिमला-संजौली वाया बम्म भराड़ी व घुमारवीं रूट स्वीकृत करवाया है। दरअसल, जाहू-शिमला-संजौली वाया बम्म भराड़ी व घुमारवीं रूट पर निगम की शिमला के लिए बस सेवा नहीं थी और लोग बार बार यह मांग सरकार व मंत्री के समक्ष उठा रहे थे। जब मंत्री उस क्षेत्र के दौरे पर गए थे तो लोगों ने जोरशोरों से बस सेवा शुरू करने के लिए मांग की थी और मंत्री ने आश्वस्त किया था कि निगम प्रबंधन के आला अधिकारियों के साथ बातचीत कर जल्द से जल्द नया बस रूट शुरू करवाया जाएगा।

 ताजा स्थिति में नया बस रूट स्वीकृत हो गया है। अब निगम प्रबंधन की ओर से रूट परमिट के लिए परिवहन विभाग को आवेदन किया जाएगा और परमिट मिलने के बाद बस सेवा शुरू की जाएगी। निगम के एमडी ने नये बस रूट को शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है और बस रूट परमिट लेने के जल्द प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। उधर, बस रूट को मंजूरी मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है।

निगम की जाहू-शिमला-संजौली वाया बम्म भराड़ी व घुमारवीं रूट पर जल्द ही बस सेवा शुरू होगी। नया बस रूट स्वीकृत करवाया गया है। तय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी। लोगों की तरफ से पिछले काफी समय से यह मांग आ रही थी जिस पर उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था।:----------राजेंद्र गर्ग खाद्य आपूर्ति मंत्री हिमाचल प्रदेश
फोटो:/मंत्री राजेंद्र गर्ग

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad