मलोट गांव में आज होगा महामाई का जागरण
भराड़ी - क़हलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव मलोट में 17 मार्च को भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। सुरेंद्र कुमार(प्रकाश) ने बताया भगवती का जागरण उनके पुत्र पवन कुमार द्वारा किया जा रहा है वह 18 मार्च को भंडारे का भी आयोजन भी किया जा रहा है । पवन कुमार भारतीय सेना में कार्यरत है । इस भगवती जागरण में बी एस म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर महामाई का गुणगान करेगी।