घुमारवीं में आभूषण भंडार में कराधान विभाग की दबिश, रिकॉर्ड जब्त
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं शहर में आभूषण भंडार में कराधान विभाग की ऊना फ्लाइंग टीम ने बुधवार को दबिश दी। टीम ने दुकान से कर और जीएसटी संबंधी दस्तावेज, लैपटॉप और पेन ड्राइव को कब्जे में लिया है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली। टीम में शामिल विभागीय अधिकारी राकेश भारती ने कहा कि घुमारवीं में स्थित एक आभूषण भंडार से रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया है। जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।