यूक्रेन युद्ध: गोलीबारी में कर्नाटक के छात्र की मौत से दहशत में दोस्त, खार्किव में फंसे हैं शिमला के राहुल
Type Here to Get Search Results !

यूक्रेन युद्ध: गोलीबारी में कर्नाटक के छात्र की मौत से दहशत में दोस्त, खार्किव में फंसे हैं शिमला के राहुल

Views

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में गोलीबारी में कर्नाटक के जिस छात्र की मौत हुई, वह शिमला के राहुल के साथ ही हॉस्टल में रहता था। छात्र की मौत से अब इसके दोस्त खौफ में हैं। यह बात छात्र के पिता एवं उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रमेश चंद ने कही। उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से उनकी परेशानियां बहुत बढ़ गई हैं। अब स्थिति यह बन गई है कि वहां रहने वाले बच्चों को बाहर निकालने तक का रास्ता तक पता नहीं चल रहा। बताया कि उनका बेटा राहुल भी खार्किव में फंसा हुआ है। राहुल भी वहां एमबीबीएस कर रहा हैं। बेटे से व्हाट्सएप पर बात हुई तो उसने बताया कि आसमान से बम बरस रहे हैं।

अभी किसी के घर पर रह रहे हैं। बाहर निकलना काफी मुश्किल है। डॉ. रमेश चंद ने बताया कि कर्नाटक के जिस छात्र की मौत हुई है उसके बारे में बेटे से बात हुई। बेटे ने बताया कि वह एक हॉस्टल में साथ रहते थे। छात्र का व्यवहार काफी अच्छा था लेकिन अब उसकी मौत की खबर सुनकर सब लोग सहमे हुए हैं। वहां अब नेटवर्क की समस्या है। इसके चलते एक बार में पूरी बात नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार विद्यार्थियों को वहां से सुरक्षित निकालने का काम लगातार कर रही है। उम्मीद है कि उनका बेटा भी अन्य लोगों के साथ जल्द घर लौट आएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad