यूक्रेन में मौत से सामना कर लौटी ऊना की कोमल, बताए कड़वे अनुभव
यूक्रेन से अपने घर पहुंची कोमल पिछले पांच दिनों को अपने जीवन में कभी भी याद नहीं करना चाहती है। हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के अम्ब क्षेत्र के दियाड़ा निवासी कोमल ने दर्द बयां किया। कोमल ने बताया कि 23 तारीख को उनकी यूनिवर्सिटी से चंद दूरी पर ही एक बम गिरा था। जिसके बाद वह सभी पूरी तरह डर गए थे। इसके बाद ही उन्हें अपने लिए खाने का सामान स्टोर करने के मैसेज मिलने शुरू हो गए थे। बाजारों में एटीएम पूरी तरह खाली हो गए थे, कार्ड चलने बंद हो गए थे। 25 तारीख शाम तक वह पूरी तरह डर के साये में थे। 25 तारीख शाम को उन्हें ईवोन से रोमानिया के लिए बस के जरिये रवाना किया गया। 16 घंटे के बस के इस सफर में उसका कई बार मन भर आया और आंखों से आंसू भी छलक पड़े।
बस का सफर दर्द और तकलीफ से भरा हुआ था। उसके पास बचे हुए भारतीय करंसी के 2500 रुपये बस के किराये के रूप में खर्च हो गए थे। बस से उतरने के बाद छह किलोमीटर का सफर उन्हें पैदल ही तय करना पड़ा। बार्डर क्रॉस करने के लिए करीब 5 से 6 घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। रोमानिया बार्डर पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया था कि उन्हें बाहर रहने खाने-पीने और वाशरुम तक की कोई व्यवस्था नहीं मिलेगी। इसके लिए उन्हें अपने स्तर पर ही प्रबंध करने पड़ेंगे। उसके पास नकदी के नाम पर कुछ भी नहीं था अगर था तो अपना एटीएम कार्ड
कोमल ने बताया कि उसने अपना पूरा दिन व एक रात डर के साए में रोमानिया बॉर्डर पर व्यतीत किया। लगभग 24 घंटे के लंबे इंतजार के बाद उन्हें बस द्वारा एयरपोर्ट इंडियन अंबेसी के हवाले किया गया। इंडियन अंबेसी के अधिकारियों को मिलने के बाद उनके मन में छाए हुए डर का अंधेरा हटा और उसके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान
आगे राहत की बात यह रही कि इंडियन अंबेसी के पास पहुंचने के बाद उनका भारत में आने और घर पहुंचने तक एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। रोमानिया से उन्हें मुफ्त में दिल्ली और दिल्ली से प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त में वोल्वो बस द्वारा घर पहुंचाया गया। घर पहुंचने के बाद ही परिवार ने सुकून की सांस ली है