छह माह बाद गायब राजेश को ढूंढ लाई भराड़ी पुलिस
भराड़ी - कहलूर नन्यूज़
पुलिस थाना भराड़ी के तहत दर्ज गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने करीब छह महीने पहले दर्ज मामले में एक व्यक्ति को सरकाघाट से ढूंढ लाया है।
डीएसपी बिलासपुर राज कुमार शर्मा ने बताया कि सुरेश कुमार पुत्र गोपाला राम निवासी हलवाड़ी, लद्दा, तहसील घुमारवीं ने अक्टूबर माह में पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई राजेश कुमार बिना बताए गायब हो गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 30 सितंबर को घर से कहीं चला गया था और उसके बाद नहीं लौटा है। इसके बाद पुलिस ने उसके इश्तेहार सभी पुलिस थानों व चौकियों को भेजे और उसकी जानकारी जुटाना शुरू की।
फरवरी 28 को जब पुलिस की टीम उक्त व्यक्ति को ढूंढती हुई जाहू, सरकाघाट की तरफ जा रही थी तो काफी लोगों को उसका फोटो दिखाने पर किसी ने बताया कि ऐसा ही एक व्यक्ति सरकाघाट की तरफ काम करता है। टीम गुमशुदा की फोटो लेकर सरकाघाट पहुंची तो वहां किसी ने बताया कि ऐसा व्यक्ति शांति निकेतन कांपलेक्स में एक होटल में काम करता है। पुलिस होटल में पहुंची।
पुलिस ने राजेश कुमार को उसके बडे भाई के पास सुपुर्द कर दिया है और उससे पूछने पर उसने बताया कि उसे किसी अगवा नहीं किया है, बल्कि वह काम के सिलसिले में किसी को बिना बताए चला गया था।