देश की एकता व अखंडता हमारे लिए महत्वपूर्ण:- राजेश धर्माणी
घुमारवीं - क़हलूर न्यूज़
खालिस्तान समर्थकों के द्वारा हिमाचल के मुख्यमंत्री को धमकी देना तथा शिमला में खालीस्तानी झंडा फहराने के ऐलान को गंभीरता से लेना चाहिए। यह बात प्रैस को जारी बयान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि भले ही हमारी विचारधारा अलग अलग हैं लेकिन देश की एकता व अखंडता हमारे लिए महत्वपूर्ण है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है तथा निशान साहब का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन इसकी आड़ में भिंडरांवाला के समर्थकों को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हम हिमाचल पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही का पूरी तरह से समर्थन करते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि आगे भी हिमाचल पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेगी।
उन्होंने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार व वहां के मुख्यमंत्री की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी व पंजाब के मुख्यमंत्री भिंडरांवाला व खालिस्तान समर्थकों पर अपना स्टैंड कलीयर करे। उन्होंने कहा कि इन की चुप्पी से एक साफ संदेश लोगों के बीच में जा रहा है कि जो आरोप कुमार विश्वास ने लगाए थे वो सच हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल व पंजाब का आपसी भाईचारे का रिस्ता है जिसे कुछ देश विरोधी तत्वों को बिगाड़ने नहीं दिया जा सकता।