HRTC Electric Bus : बिलासपुर से एम्स के लिए एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरु
बिलासपुर, 28 मार्च : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बिलासपुर डिपो में सोमवार को इलेक्ट्रिक बस शामिल की गई है। यह बस एम्स हॉस्पिटल के लिए सुबह 7:00 बजे से दिन में 6 चक्कर लगाएगी। वहीं चालक संघ के प्रधान ने पुरानी बसें भेजने व चालकों को ट्रेनिंग न देने की मुद्दे का विरोध किया है।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी। उसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से ये संभव हो पाया है। बिलासपुर डिपो के बेड़े में एक इलेक्ट्रिकल बस सेवा शुरू हुई है, और यह बस सेवा एम्स हॉस्पिटल के लिए सुबह 7:00 बजे चलेगी, जिससे बिलासपुर जनपद के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि एम्स हॉस्पिटल लोगों का सपना था, जिसे केंद्र और हिमाचल सरकार ने मिलकर साकार किया है।
समय सारणी
बिलासपुर बस स्टैंड से एम्स के लिए शुरू की गई बस के प्रस्थान और वापसी का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है। यह बिलासपुर से एम्स के लिए सुबह 7:15 पर बस स्टैंड चलेगी और इसके बाद यह वापस 7:45 पर एम्स से बिलासपुर बस स्टैंड के लिए रवाना होगी। बिलासपुर से एम्स के लिए 8:25 मिनट पर रवाना होगी, और 8:55 मिनट पर वापसी होगी।
बिलासपुर से 12:15 मिनट पर और एम्स से बिलासपुर के लिए 12:55 मिनट पर वापसी, 1:20 मिनट पर बस स्टैंड से एम्स और 2:05 पर एम्स से बिलासपुर के लिए वापसी, 3 :25 मिनट पर बिलासपुर से एम्स और 3:55 पर एम्स से बिलासपुर, 4:35 से बिलासपुर से एम्स और 5:10 पर एम्स से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।